Rajasthan Gk / Rajasthan Gk Question 150+ राजस्थान जीके क्वेश्चन आंसर सामान्य ज्ञान
Rajasthan Gk (राजस्थान सामान्य ज्ञान) से सम्बन्धी जानकारी यहाँ दी गुये है।
Rajasthan Gk Question 150+ राजस्थान जीके (सामान्य ज्ञान) से जुड़े प्रश्न उत्तर
राजस्थान राज्य में होने वाली सरकारी परीक्षाओं में हर साल आने वाले प्रश्न हैं।
राजस्थान सामान्य ज्ञान हिंदी भाषा में यहाँ दिया गया है, जोकि आपको एक दिवसीय परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलेगा
राजस्थान से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो राजस्थान राज्य में होने वाले विभिन्न परीक्षाओं में त्यारी के लिए उपयोगी है।
आपके लिए लाया हूं Rajasthan Gk / Rajasthan Gk Question 150+ राजस्थान जीके क्वेश्चन आंसर सामान्य ज्ञान / राजस्थान जीके हिंदी में (Rajasthan GK in Hindi)
प्रश्न 1.लोक देवता 'बाबा झुंझारजी' थान किस पेड़ के नीचे होता हैं ?
उत्तर—खेजड़ी
प्रश्न 2.भाद्रपद शुक्ल पंचमी और चैत्र शुक्ल पंचमी को प्रतिवर्ष दो बार देव बाबा का मेला कहाँ लगता हैं ?
उत्तर—नगला जहाज (भरतपुर)
प्रश्न 3.देव बाबा का मन्दिर राजस्थान के किस जिले में है ?
उत्तर—भरतपुर में
प्रश्न 4.लोक देवता देवनारायण के पिता का नाम हैं ?
उत्तर—सवाई भोज
प्रश्न 5.बाबा रामदेव ने ओरण नामक स्थान पर "एक रतन कटोरा" और "एक सोहन चूटिया" किसको दिया था ?
उत्तर—भोमियाजी को
प्रश्न 6.लोक देवता हड़बू का प्रमुख स्थल स्थल बैंगठी (फलौदी) राजस्थान के किस जिले में हैं ?
उत्तर—जैसलमेर
प्रश्न 7.राजस्थान में हरिरामजी का मन्दिर कहाँ पर हैं ?
उत्तर—झोरड़ा
प्रश्न 8.श्रद्धालु किस लोक देवता की गाड़ी की पूजा करते हैं ?
उत्तर—बाबा झुंझारजी
प्रश्न 9.निम्न में से किसको राजस्थान के गांवों में भूमि के रक्षक देवता के रूप में पूजते हैं ?
उत्तर—भोमियाजी को
प्रश्न 10.राजस्थान के लोक देवता मामादेव का प्रतिक चिन्ह क्या हैं ?
उत्तर—तोरण
प्रश्न 11.राजथान के लोक देवता हरिपुरुष जी महाराज जन्म स्थान हैं ?
उत्तर—कापड़ोद (नागौर)
प्रश्न 12.राजस्थान के लोक देवता "वीर कल्लाजी राठौड़ " की छतरी कहाँ स्थित हैं ?
उत्तर—उदयपुर में
प्रश्न 13.राजस्थान के किस लोक देवता को "चार हाथों वाले देवता" के रूप में पूजते हैं ?
उत्तर—वीर फताजी को
प्रश्न 14.राजस्थान के लोक देवता "वीर कल्लाजी राठौड़" का जन्म स्थल हैं ?
उत्तर—रेवाड़ा
प्रश्न 15.बाबा झुंझारजी का जन्म स्थल राजस्थान के किस जिले में हैं ?
उत्तर—सीकर
प्रश्न 16.प्रतिवर्ष रामनवमी के दिन बाबा झुंझारजी का मेला किस स्थान पर लगता हैं ?
उत्तर—स्यालोदड़ा में
प्रश्न 17.लोक देवता "देवनारायण" के बचपन का नाम क्या था ?
उत्तर—उदयसिंह
प्रश्न 18.राजस्थान में किस स्थान पर लोक देवता फता जी का विशाल मन्दिर हैं ?
उत्तर—इमलोहा (सीकर)
प्रश्न 19.लोक देवता फताजी का जन्म राजस्थान के किस जिले में हुआ था ?
उत्तर—जालौर
प्रश्न 20.हड़बूजी किस लोक देवता के मोसेरे भाई थे ?
उत्तर—बाबा रामदेवजी के
प्रश्न 21.राजस्थान के लोक देवता हड़बूजी किस गाँव के निवासी थे ?
उत्तर—साँशु गाँव
प्रश्न 22.बाबा रामदेव ने ओरण नामक स्थान पर "एक रतन कटोरा" और "एक सोहन चूटिया" किसको दिया था ?
उत्तर—भोमियाजी को
प्रश्न 23.राजस्थान में रूपनाथ जी के प्रमुख थान कहाँ पर हैं ?
उत्तर—सिंभूदड़ा (बीकानेर)
प्रश्न 24.राजस्थान के वह लोक देवता जो धनी लोगों को लूटकर उनका धन गरीब और जरूरतमंद लोगों में बांट दिया करते थे निम्न में से कौन हैं ?
उत्तर—डूंगजी व जवाहरजी
प्रश्न 25.गौत्तमेश्वर महादेव (भूरिया बाबा ) का प्रसिद्ध मन्दिर स्थित हैं ?
उत्तर—दक्षिणी अरावली पहाड़ी में
प्रश्न 26.दक्षिणी राजस्थान के गौड़वाड़ क्षेत्र की मीणा आदिवासियों के इष्टदेव हैं ?
उत्तर—भूरिया बाबा
प्रश्न 27.राजस्थान के किस जिले में बाबा तल्लीनाथ अत्यधिक लोकप्रिय हैं ?
उत्तर—जालौर
प्रश्न 28.राजस्थान के लोक देवता बाबा तल्लीनाथ के बचपन का क्या नाम था ?
उत्तर—गागदेव
प्रश्न 29.राजस्थान के लोक देवता बिग्गाजी को किस समाज के लोग अपना कुल देवता मानते हैं ?
उत्तर—जाखड समाज
प्रश्न 30.राजस्थान के एक मात्र लोक देवता जिनके नाम पर डाक टिकट जारी किया हैं ?
उत्तर—देवनारायण जी
प्रश्न 31.हरिपुरुष जी महाराज का मन्दिर कहाँ स्थित हैं ?
उत्तर—झौरड़ा गाँव (नागौर)
अगर आपको लगता है इन सभी प्रश्न उत्तर में आपको कोई भी उत्तर या प्रश्न गलत है
तो आप मुझे बिलकुल कमेंट कर सकते है / आपका कमेंट मेरे लिए बहुत महतपूर्ण होंगे
आपको किसी भी सब्जेक्ट का (GK) जीके चाहिए तो आप मुझे कमेंट कर के बोल सकते है मैं आपको उपलब्ध करा सकता हु